Haryana: हरियाणा में हैप्पी कार्ड धारकों की बल्ले बल्ले , अब मिलेगी ये सुविधा

Haryana Happy Card: हरियाणा में हैप्पी कार्ड(Happy Card) धारकों की मौज हो गई है। अब लोग फोन की तरह अपना हैप्पी कार्ड(Happy Card) का भी रिचार्ज करवा सकेंगे। इसके लिए सरकार ने AU बैंक को ऑथराइज्ड किया है। इस बैंक से कार्ड धारक 100 रुपए से अपनी मनमर्जी तक रिचार्ज करवा सकते हैं। हैप्पी कार्ड(Happy Card) रिचार्ज होने से कंडक्टरों को भी मुनाफा मिलेगा। साथ ही यात्रियों को पैसे रखने की झंझट भी खत्म होगी। वहीं सरकार हैप्पी कार्ड (Happy Card)धारकों को टिकट में कुछ छूट दे सकती है। Haryana Happy Card
इन लोगों को मिलेगा फायदा
बता दें कि हरियाणा में 1 लाख 80 हजार रुपए तक की सालाना इनकम वाले परिवार हैप्पी कार्ड(Happy Card) बनवा सकते हैं। पिछले साल जून में सरकार ने योजना का शुभारंभ किया था। हैप्पी कार्ड(Happy Card) धारक हरियाणा रोडवेज(Haryana Roadways) की बसों में 1 हजार किलोमीटर तक का निशुल्क सफर कर सकते हैं। Haryana Happy Card