Movie prime


हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा के साथ 90 IAS, IPS और HCS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

 
हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा के साथ 90 IAS, IPS और HCS अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

 

हरियाणा सरकार ने मंगलवार रात बड़ा प्रसाशनिक फेरबदल कर दिया है। सरकार ने बड़े स्तर पर IAS, IPS और HCS अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट जारी कर दी है। इसके बाद अब 13 HPS अधिकारियों की लिस्ट भी सामने आई है। इन अधिकारियों के तबादले सरकार ने कर दिए हैं। 

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज नैन को और ज्यादा पावरफुल बनाया गया है। उन्हें प्रमोट कर CMO का विशेष अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है। 

इससे पहले वह पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के भी विशेष अधिकारी रह चुके हैं। अब मुख्यमंत्री नायब सैनी के सीएमओ में भी नैन की एंट्री हो गई है। नैन सहित 11  IPS की पदोन्नति पर नई पोस्टिंग की गई है।

वहीं, 79 IAS और HCS की ट्रांसफर-पोस्टिंग सूची में CMO में तैनात IAS सुधीर राजपाल को महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। 2001 बैच के IAS अमनीत पी कुमार को मत्स्य विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।