Haryana: हरियाणा सरकार ने युवाओं को दी बड़ी सौगात, इस जिले में करोड़ों की लागत से बनेगा बागवानी विश्वविद्यालय सेंटर

Haryana News: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के युवाओं को खुशखबरी देते हुए हरियाणा के झज्जर में बागवानी क्षेत्र में 65 एकड़ वर्ग मीटर में बागवानी विश्वविद्यालय सेंटर बनाने की घोषणा की है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्या अतिथि रोहतक के जाट कॉलेज में शिरकत की और इस दौरान उन्होंने प्रदेश के कई इलाकों को नई योजनाओं की सौगात दी।
महारानी किशोरी कॉलेज में बनेगा छात्रावास
सीएम ने कहा कि रोहतक जिले के महारानी किशोरी कॉलेज में छात्रावास बनाने के लिए सरकार की तरफ से 10 करोड़ रुपए की ग्रांट दी जाएगी, जबकि 3 करोड़ रुपए संस्था देगी। जिससे छात्राओं के लिए छात्रावास बनकर तैयार होगा।
लोगों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक
सीएम सैनी ने बताया कि प्रदेश में कब्जाधारी लोगों को भी जमीन का मालिकाना हक मिलेगा। इसी मोके पर पट्टाधारक किसानों को भी जमीन देने का ऐलान किया गया है।
अब पट्टे की जमीन किसानों के नाम की जाएगी। काफी जगहों पर लोगों ने सरकारी भूमि पर मकान बना लिए हैं। ऐसे लोगों को 500 वर्ग गज तक के मकान का मालिकाना हक दिया जाएगा, जिससे उन्हें कभी मकान छीनने का डर नहीं रहेगा।