Movie prime

Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, ध्वस्त होंगेअवैध कब्जों के मकान, आदेश जारी 

 
 
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, ध्वस्त होंगे अवैध मकान

Haryana:  हरियाणा में अवैध कब्जों पर रहने वालों  के लिए बुरी खबर है । हरियाणा के गोहाना, गन्नौर और खरखौदा में अवैध कब्जों पर बुलडोजर चला है। ये कार्रवाई पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। खरखौदा में प्रशासन ने सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटवाया। 


गन्नौर में गांववालों ने अधिकारियों को लिखित में कहा कि वो लोग 5 दिनों के भीतर स्वयं अवैध कब्जा हटा देंगे। गांव शाहपुर तगा, खेड़ी तगा, पुगथला में ग्रामीणों ने अधिकारियों को लिखित आश्वासन दिया कि वे खुद ही 5 दिन के भीतर अवैध कब्जे हटा देंगे। इस पर अधिकारियों ने फिलहाल इन गांवों में कार्रवाई नहीं की।


गोहाना में 36 जगह कब्जे पर कार्रवाई करनी है, जिनको हटवाने की 5 ड्यूटी मजिस्ट्रेट को नियुक्त किए हैं। बीडीपीओ पूनम चंदा ने कहा कि जिस भी गांव में कब्जे कर रखे हैं, ग्रामीण उन्हें खुद खाली कर दें अन्यथा विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की तरफ से शनिवार को भी कार्रवाई जारी रहेगी