हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, बच्चों के शिक्षा भते हुई बढ़ोतरी
Jan 29, 2025, 16:59 IST

Haryana News: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को एक और बड़ी राहत देते हुए उनके बच्चों के शिक्षा भत्ते में बढ़ोतरी की है। इस फैसले को बढ़ती महंगाई के समय में कर्मचारियों के हित में एक महत्वपूर्ण फैसला है।
शिक्षा भत्ते में इतनी हुई बढ़ोतरी
सरकार ने अब सरकारी कर्मचारियों के बच्चों के शिक्षा भत्ते को बढ़ाकर 2812 रुपए प्रति माह कर दिया है। इस वृद्धि से कर्मचारियों को बच्चों की शिक्षा के लिए अतिरिक्त आर्थिक सहूलियत मिलेगी।
सरकारी कर्मचारियों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि महंगाई के इस दौर में यह अच्छा कदम है। इससे वे बच्चों की पढ़ाई को बेहतर बना पाएंगे।