Haryana : हरियाणा में HIV पॉजिटीव निकली स्पा सेंटर से पकड़ी गई लड़की, रोजाना इतने लोग बनाते थे संबंध

Haryana Crime News: हरियाणा के करनाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है । यहां पुलिस ने ब्रह्मानंद चौक के पास स्पा सेंटर पर छापा मारकर एक नाबालिग लड़की को अरेस्ट किया था। वह लड़की HIV पॉजिटीव मिली है। लड़की का आरोप है कि उसका पति उससे देह व्यापार करवाता था। अब पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई है और उससे संबंध बनाने वाले सभी लोगों को ट्रेस करेगी।
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने काउसलिंग में पुलिस को बताया कि वह बिहार की रहने वाली है और हिंदू है। 9 महीने पहले एक युवक शादी करके उसे हरियाणा ले आया था। युवक ने अपना नाम पानीपत निवासी राम बताया खा। अब पुलिस आरोपी के मोबाइल नंबर की सर्चिंग कर रही है। जिसमें उसका नाम शेख लिखा आता है। यह धर्मांतरण का मामला भी हो सकता है। आरोपी ने उसे स्पा सेंटर में लगवाकर देह व्यापार में धकेल दिया।
बताया जा रहा है कि आठ महीने पहले एक युवक उसे गाड़ी से ले जा रहा था। इस दौरान हादसा हो गया और उसे चोट लगी। जांच में पता चला कि वह एचआईवी पॉजिटीव है। फिर भी उसका पति उससे जबरदस्ती देह व्यापार करवाता रहा।
बताया जा रहा है कि रोज उस लड़की से एक से दो युवक संबंध बनाते थे। फिलहाल, पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक, आरोपी पति समेत अन्य पर केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।