Movie prime

हरियाणा को इस बार मिला 3416 करोड़ रुपए का रेल बजट, पूर्व सरकार से 11 गुना ज्यादा

 

 
हरियाणा को इस बार मिला 3416 करोड़ रुपए का रेल बजट

हरियाणा के रेल इंफ्रा को मजबूत बनाने के लिए रेल बजट में राज्य को 3416 करोड़ रुपए आवंटित करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते हुए श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह राशि वर्ष 2009 से 2014 तक मिले 315 करोड़ रुपए से 11 गुना अधिक है। 
 

उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से अब तक हरियाणा में 823 किमी रेलवे ट्रैक का काम पूरा हुआ है तथा 15875 करोड़ रुपए के 1195 किमी लंबाई वाले 14 नए प्रोजेक्ट्स का कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के 34 रेलवे स्टेशनों को 1149 करोड़ रुपए की राशि से अमृत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में वर्तमान में 14 नए रेलवे ट्रैक पर काम जारी है। नए 1195 किमी ट्रैक बिछाने पर 15,875 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 

इस दौरान 121 ट्रैक के विद्युतीकरण का कार्य पूरा हुआ और इस अवधि के दौरान 534 रेलवे फ्लाईओवर व अंडर ब्रिज के निर्माण का कार्य भी हुआ है। 

वहीं रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए कवच परियोजनाओं के तहत 398 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की गई है। इस समय में हरियाणा को पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की कनेक्टिविटी मिली है। वर्तमान में राज्य के 144 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई की सुविधा दी गई है।