हरियाणा में एक्साइज ऑफिसर 1.40 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, पीड़ित से धमकी देकर मांगे 8 लाख
Jan 29, 2025, 11:14 IST

हरियाणा के कैथल में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने एक्साइज एंड टैक्सटेशन ऑफिसर (ETO)दिनेश काजल को 1.40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। ETO शिकायतकर्मता को ठेके की किश्त न चुकाने पर गारंटर की जमीन अटैच करने की धमकी दे रहा था।
इसकी एवज में उसने 8 लाख रुपए की रिश्वत मांगी। इससे पहले वह शिकायतकर्ता से 60 हजार रुपए ले चुका था। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस ने प्लान बनाकर अधिकारी को करनाल रोड स्थित पद्मा सिटी मॉल के पीछे विभाग के नए कार्यालय में बुलाया। यहां ACB ने उसे दबोच लिया।