Movie prime

Haryana: हरियाणा की बेटियों को अब इस स्कीम के पैसों को लिए करना होगा इंतजार, बढ़ा समय सीमा

 
हरियाणा की बेटियों को अब इस स्कीम के पैसों को लिए करना होगा इंतजार

 हरियाणा में बेटियों के जन्म पर मिलने वाली राशि के लिए लोगों को अब इंतजार करना होगा। 'आपकी बेटी हमारी बेटी' योजना के तहत बेटी के जन्म पर हरियाणा सरकार की 21 हजार रुपए LIC में निवेश करती है। बेटियों के लिए जमा राशि बेटी के 18 साल पूरे होने बाद मिलती है। 


इस राशि पहले जारी करने की समय सीमा 30 दिन थी। जिसे अब बढ़ाकर 60 दिन कर दिया गया है। अगर आपको पहले 30 दिन में राशि नहीं मिलती है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। लेकिन अब आपको 60 दिनों तक इंतजार करना होगा। इस राशि को मिलने में अब दोगुना समय लग सकता है।