Haryana: हरियाणा में कोहरे का कहर, भाखड़ा नहर में गिरी क्रूजर गाड़ी, 13 लोग थे सवार
Feb 1, 2025, 08:34 IST

Haryana News: हरियाणा के फतेहाबाद जिले में रतिया के पास एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है, जहां कोहरे के कारण सवारियों से भरी गाड़ी भाखड़ा नहर में गिर गई। इस हादसे में 13 लोग सवार थे, जिनमें से एक बच्चे को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि बाकी 12 लोगों की तलाश अभी भी जारी है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा रतिया के गांव सरदरेवाला के पास हुआ।
सभी लोग पंजाब के गांव जलालाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापसी कर रहे थे। भारी धुंध और कोहरे के चलते यह हादसा हुआ, जब क्रूजर गाड़ी अनियंत्रित होकर भाखड़ा नहर में गिर गई। गाड़ी में सवार लोग महमड़ा गांव के निवासी थे।
पुलिस प्रशासन और बचाव टीमों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। फिलहाल, बाकी 12 लोगों की तलाश जारी है।