Movie prime

Haryana: हरियाणा के बजट सेशन शेड्यूल में हुआ बदलाव, अब इस तारीख को होगा पेश 

 
Haryana

Haryana: हरियाणा के बजट सत्र से एक दिन पहले स्पीकर हरविंदर कल्याण ने सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। इसके लिए स्पीकर ने सभी राजनीतिक दलों को पहले इनविटेशन भेजा गया था। विधानसभा स्पीकर ने बताया कि बैठक में सत्र की कार्रवाई , उत्पादकता बढ़ाने समेत अन्य विषयों पर चर्चा चर्चा की गई। इसके लिए सत्र के दौरान सदन की गरिमा और अनुशासन बना रहे और जनहित के विषयों पर सार्थक चर्चा हो, ये बिंदू भी चर्चा का विषय रहे। 7 मार्च से सत्र शुरु होगा।

उन्होंने सभी दलों से तथ्य आधारित तैयारियों के साथ सत्र में भाग लेने का अनुरोध किया है।  वहीं, शाम को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में सीएम नायाब सैनी पहुंच गए हैं। इस बैठक में यह तय होगा कि सत्र की अवधि कितनी रखी जाए। हालांकि विधानसभा के बजट सत्र का संभावित शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है।

 28 तक चलेगा सेशन, 17 मार्च को पेश होगा बजट

बिज़नेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में तय किया गया कि 28 मार्च तक बजट सत्र चलेगा। बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने बताया कि बजट सत्र के संभावित शेड्यूल में कुछ बदलाव किया गया है। अब बजट सत्र 25 नहीं 28 मार्च तक चलेगा। होली के त्योहार को देखते हुए विधानसभा में 17 मार्च को बजट पेश होगा।

गवर्नर को खुद न्योता देने पहुंचे

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने बजट सत्र शुरू होने से पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से बजट सत्री की तैयारियों के बारे में चर्चा की।  राज्यपाल का अभिभाषण वर्ष के पहले सत्र के पहले दिन होता है, इस पर भी चर्चा हुई।

संविधान और संसदीय प्रणाली में राज्यपाल के अभिभाषण का विशेष महत्व होता है। इस क्षण को गरिमापूर्ण तरीके से भी देखा जाता है।