Haryana ACB: हरियाणा ACB की बड़ी कार्यवाही, महिला पटवारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
Updated: Mar 6, 2025, 12:10 IST

Haryana ACB: हरियाणा के अंबाला से बड़ी खबर सामने आ रही है। एंटी करप्शन ब्यूरो रिश्वतखोर कर्मचारी और अधिकारियों पर लगाम लगाने में लगातार काम कर रही है। हरियाणा अंबाला की एक महिला पटवारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर ,कार्यवाही करते हुए ACB टीम ने महिला पटवारी को 40000 रिश्वत लेने मामले में गिरफ्तार किया है, रेपोर्ट्स के मुताबिक महिला पटवारी का निजी सहायक अभी भी फरार है। Haryana ACB
महिला पटवारी ने जमीन का इंतकाल चढ़ाने मामले में मांगी थी रिश्वत
ACB इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मानकपुर निवासी साहब सिंह ने शिकायत दी थी कि जमीन का इंतकाल चढ़ाने मामले में महिला पटवारी रीना और उसका निजी सहायक शम्मी ₹50000 की रिश्वत मांग रहे है। Haryana ACB