Haryana News: हरियाणा में देसी गाय पालने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

हरियाणा सरकार किसानों को कई योजनाओं का लाभ दे रही है। सरकार का मानना है कि प्राकृतिक खेती से जहां एक ओर भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी, वहीं दूसरी ओर किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने में भी मदद मिलेगी।
इन किसानों को मिलेगा लाभ इसी सिलसिले में जींद जिले की उचाना अनाज मंडी में आत्मा योजना के तहत अनुसूचित जाति के किसानों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए डॉ. बलजीत लाठर ने कहा कि प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को देसी गाय पालने पर 25 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है।
इसके साथ ही चार ड्रम खरीदने पर 3 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। दो एकड़ या इससे अधिक खेती करने वाले किसानों को इसका लाभ मिलेगा।