Movie prime

हरियाणा से खाटूश्यामजी- सालासर जाने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरु होगी हेलीकॉप्टर सेवा 

 
हरियाणा से खाटूश्यामजी- सालासर जाने वालों के लिए खुशखबरी

 
हरियाणा से खाटूश्यामजी- सालासर जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा सरकार जल्द ही प्रदेश में हवाई सेवा शुरु करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

हिसार और अंबाला एयरपोर्ट पर जल्द ही हवाई उड़ान शुरु हो सकती है। सरकार अब प्रदेश में हेलीकॉप्टर सेवा शुरु करने के मामले में गंभीर नजर आ रही है। शुरुआत में प्रदेश सरकार गुरुग्राम से खाटूश्याम जी और सालासर धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरु करने पर विचार कर रही है।

उड्डयन मंत्री ने बुलाई थी बैठक
नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने चंडीगढ़ में विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में हेलिकॉप्टर सेवा शुरु करने को लेकर चर्चा हुई। इस बैठक में गुरुग्राम से चंडीगढ़ और हिसार से चंडीगढ़ के बीच भी हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना पर चर्चा की गई है।

पूरी गति से करना होगा काम
विपुल गोयल ने अधिकारियों को बेहतर उड्डयन सेवा प्रदान करने को लेकर प्रबंध करने के निर्देश दिए। साथ ही पायलट स्टूडेंट्स के लिए बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने हिसार एयरपोर्ट के संचालन के लिए लाइसेंस संबंधी अपडेट के लिए और शेष प्रक्रिया को जल्दी पूरा करने के लिए पति से काम करने के निर्देश दिए। 

स्टडी रिपोर्ट तैयार करने के दिए निर्देश
नागरिक उड्डयन विभाग के कंसल्टेंट ने बैठक में गुरुग्राम से खाटूश्याम और गुरुग्राम से सालासर धाम के लिए हेलीकाप्टर के रूट के संबंध में जानकारी दी।

गोयल ने उन्हें गुरुग्राम से चंडीगढ़ और हिसार से चंडीगढ़ के बीच हेलीकाप्टर सेवा आरंभ करने के संबंध में स्टडी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिसार एयरपोर्ट पर हवाई सेवा शुरू होने के संबंध में जो भी पेंडिंग अनुमति बाकी हैं, उन्हें जल्द- से- जल्द प्राप्त किया जाए, ताकि एयरपोर्ट का संचालन जल्द से जल्द शुरू हो सके।अंबाला में बनने वाले एयरपोर्ट के प्रत्येक कार्य की फुलप्रूफ प्लानिंग कर कार्यों को आगे बढ़ाने के निर्देश नागरिक उड्डयन मंत्री ने दिए।