Movie prime

Haryana : हरियाणा के जींद के लोगों के लिए खुशखबरी, शहर के अंदर होकर गुजेरेगी लोकल बसें, इन्हें मिलेगा फायदा

 
शहर के अंदर होकर गुजेरेगी लोकल बसें

हरियाणा के जींद के लोगों के लिए खुशखबरी है।  पहले बसे शहर के अंदर से होकर नहीं जाती थी , जिसके वजह से जींद वासियों को  परेशानियों का सामना करना पद रहा था।  लेकिन अब जींद से नरवाना, बरवाला, हांसी, असंध समेत दूसरे रूटों पर चलने वाली सभी लोकल बसें (local buses) अब शहर के अंदर से होकर गुजरेंगी।  इसके लिए रोडवेज के जी.एम. राहुल जैन ने कार्य-निरीक्षक को आदेश जारी कर दिए हैं। अब तक लोकल रूटों की बसें बाइपास (bypass) से होकर जा रही थीं। इसकी शिकायत समाधान शिविर में यात्रियों ने डी.सी. से की थी।

 

विद्यार्थियों व यात्रियों को होगा फायदा

जींद शहर के अंदर लोकल बसों के संचालन से विद्यार्थियों, सिविल अस्पताल, बाजार जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा।  जानकारी के मुताबिक इस पर कुछ समय तक तो बसें शहर के अंदर से चलीं, लेकिन अब प्राइवेट बस संचालक बसों को शहर के अंदर से ले जाने की बजाय बाइपास से लेकर निकल जाते हैं।

जी.एम. ने दिए ये निर्देश 

जींद से हांसी, बरवाला, नरवाना, असंध रूट की बसों को नए बस स्टैंड से गोहाना रोड होते हुए लघु सचिवालय, राजकीय कॉलेज, सिविल अस्पताल, पुराना बस स्टैंड, रानी तालाब, एस.डी. स्कूल, पटियाला चौक से लेकर जाने के आदेश दिए हैं।