Movie prime

Haryana: हरियाणा के स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी, 45 निजी संस्थानों में शुरु होगी बी फार्मेसी

 
हरियाणा के स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी, 45 निजी संस्थानों में शुरु होगी बी फार्मेसी

 Haryana News: हरियाणा में बी-फार्मेसी की पढ़ाई के लिए नए शिक्षा सत्र से विद्यार्थियों को दाखिले के लिए ज्यादा मारामारी नहीं करनी पड़ेगी। प्रदेश के विभिन्न जिलों में बी-फार्मेसी के लिए नए निजी संस्थान खुलने जा रहे हैं। 

हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसाइटी की ओर से बी-फार्मेसी के लिए 45 नए निजी संस्थानों को मान्यता जारी की गई है। जो संस्थान सोसाइटी के मानकों को पूरा करेंगे, वे नए सत्र से कक्षाएं भी शुरू कर सकते हैं। 

ऐसे में आने वाले समय में ज्यादा विद्यार्थियों को बी-फार्मेसी की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। अधिकारियों के अनुसार, सभी जिलों में एक-दो या ज्यादा निजी संस्थानों को मान्यता जारी हुई है।

प्रदेश में महज 99 फार्मेसी कॉलेज

प्रदेश के 19 जिलों में वर्तमान में 99 फार्मेसी कॉलेज हैं, इनमें से महज 9 संस्थान ही राजकीय हैं, जबकि अन्य सभी सेल्फ फाइनेंस संस्थान हैं। जहां दाखिले के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को हर साल मेरिट में जगह बनाना चुनौती होती है, इन संस्थानों में करीब 7 हजार सीटें हैं।

वर्तमान में चरखीदादरी, फतेहाबाद और मेवात में एक भी बी-फार्मेसी कॉलेज नहीं है। ऐसे में यहां के विद्यार्थियों को बी-फार्मेसी के लिए दूसरे जिलों का रुख करना पड़ता है। अब नए 45 संस्थानों में बी-फार्मेसी कोर्स शुरू होने से प्रदेश में सीटों की संख्या में भी इजाफा होगा।

फार्मेसी का बढ़ा है रुझान

हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसाइटी के सचिव डॉ. राजेश गोयल ने कहा कि पिछले कुछ समय से फार्मेसी का रुझान बढ़ा है। इसलिए 45 नए निजी संस्थानों को मान्यता दी गई है। 

इन संस्थानों में बी-फार्मेसी की पढ़ाई हो सकेगी। वर्तमान में डिप्लोमा इंजीनियरिंग के लिए नए संस्थान शुरू करने की अभी जरूरत नहीं है। मानक पूरा करने वाले निजी संस्थानों में नए सत्र से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

महज 8 जिलों में ही हैं सरकारी संस्थान

प्रदेश में महज 8 जिलों में ही बी-फार्मेसी संस्थान हैं। इनमें रोहतक में 2, भिवानी, गुरुग्राम, हिसार, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, सिरसा और सोनीपत में 1-1 राजकीय संस्थान हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में निजी संस्थान हैं। 

गुरुग्राम में 17, सोनीपत में 11, झज्जर में 7, पलवल में 6, रोहतक में 5, हिसार, सिरसा, कैथल, करनाल, फरीदाबाद, यमुनानगर में 4-4, भिवानी, अंबाला, महेंद्रगढ़, पंचकूला, पानीपत में 3-3, कुरुक्षेत्र और रेवाड़ी में 2-2 व जींद मैं 1 निजी संस्थान है।