Movie prime

Expressway: इस एक्‍सप्रेसवे को लेकर आया अपडेट, अब घंटों का सफर होगा चंद मिनटों मे 

 
अब घंटों का सफर होगा चंद मिनटों मे 

Expressway:  नोएडा में बन रहे जेवर हवाई अड्डे की देश के अन्‍य भागों से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सरकार नए Expressway और हाईवे बना रही है। इसी कड़ी में फरीदाबाद से जेवर हवाईअड्डे तक एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे भी बनाया जा रहा है।

इस Expressway के 8.5 किलोमीटर लंबे एक सेक्‍शन को एलिवेटेड बनाने की मंजूरी मिल गई है। इस हिस्‍से को एलिवेटेड बनाने से परियोजना की कुल लागत लगभग 48% बढ़कर ₹2,450 करोड़ तक पहुंच सकती है। एलिवेटेड सेक्शन के लिए सेक्टर-65 के पास पिलर निर्माण का काम पहले ही शुरू हो चुका है। 

15 मिनट में सफर होगा पूरा

फरीदाबाद- ग्रीनफील्ड Expressway की बदौलत मात्र 15 मिनट में एयरपोर्ट पहुंचा जा सकेगा। इस समय दोनों स्थानों के बीच यात्रा करने में लगभग 2 घंटे लगते हैं। नए Expressway में छह लेन होंगी और दूरी 90 किमी से घटकर 31 किमी हो जाएगी। इस Expressway का 22 किलोमीटर हिस्‍सा हरियाणा में होगा जबकि शेष 9 किलोमीटर उत्तर प्रदेश में होगा। 

वहीं छह-लेन वाला फरीदाबाद-जेवर Expressway भारतमाला परियोजना के तहत विकसित किया जा रहा है। इसकी कुल लंबाई 31 किलोमीटर है। यह बल्लभगढ़ से जेवर के दयानतपुर गांव तक फैला होगा और चंदावली, सोतई, बहबलपुर, फफूंदा, पन्हेरा खुर्द, नरहवली, महमदपुर, हीरापुर, मोहना और चैनसा जैसे गांवों से होकर गुजरेगा। इस परियोजना का उद्देश्य बेहतर सड़क कनेक्टिविटी और फरीदाबाद-जेवर रूट पर आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है।