स्कूटी हटाने को लेकर हुआ विवाद, पड़ोसी पर किया हमला
Dec 5, 2023, 17:59 IST

Gurugram News Network - स्कूटी हटाने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गली में जगह होने के बावजूद भी कार सवार पड़ोसी ने गाड़ी नहीं निकाली और उससे मारपीट करने लगा। आईएमटी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बास हरिया के रहने वाले जयपाल यादव ने बताया कि वह 2 दिसंबर की शाम को स्कूटी से घर जा रहा था। गली के पास पहुंचा तो उसे फोन आ गया। जब वह स्कूटी को साइड में लगाकर फोन सुन रहा था तो पीछे से पड़ोसी मंजीत गाड़ी लेकर आया और उसे रास्ते से हटने के लिए कहा। इस पर उसने साइड से गाड़ी निकालने के लिए कहा तो मंजीत बत्तमीजी करने लगा। आरोप है कि इस बात से वह खफा हो गया और गाली गलौज करने लगा। इसी दौरान उसके साथी रामबीर, रामेश्वर, बदनलाल, रामकिशन सहित अन्य आए जिन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया। इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। -