Movie prime

Delhi Election: दिल्ली में आज वोटिंग के दिन क्या खुला और क्या बंद रहेगा? यहां देखें 

 
 दिल्ली में आज वोटिंग के दिन क्या खुला और क्या बंद रहेगा ?


Delhi Election 2025 Voting Day: अगर आप भी राजधानी दिल्ली में रहते हैं और मेट्रो से सफर करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आज दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग होगी।

चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर होगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए कई तरह की तैयारियां की गई है। दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

आज दिल्ली में चुनाव की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। आइए जानते हैं प्रदेश में वोटिंग वाले क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा? दिल्ली सरकार ने चुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है।

हालांकि इस दौरान सभी जरूरी सेवाएं जैसे मेट्रो और डीटीसी बसें चालू रहेगी। सुबह 4 बजे से मेट्रो की सर्विस चालू हो जाएगी, जबकि डीटीसी बसें अपने निर्धारित समय के अनुसार ही चलती रहेगी। 



जानें आज क्या बंद रहेगा?
आज 5 फरवरी को सभी सरकार दफ्तर बंद रहेंगे। ताकि सरकार कर्मचारी वोटिंग कर सके। इसके अलावा सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। वोटिंग के लिए स्कूल और कॉलेज का इस्तेमाल किया जाता है ऐसे में कई स्कूलों में 1 दिन पहले ही छुट्टी कर दी जाती है। बैंक भी बंद रहेंगे। 

वोटिंग के कारण राजधानी के सभी मार्केट और दुकानें भी बंद रहेंगी। कमला नगर, कनॉट प्लेस, कृष्णा नगर मार्केट, सरोजिनी नगर मार्केट, चांदनी चौक, सदर जैसे प्रमुख बाजार भी बंद रहेंगे। बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में सुबह 7 बजे से शाम 6:30 बजे तक वोटिंग होगी।