रोहताश खटाना के समर्थन में बुधवार को जनसभा में दीपेंद्र हुड्डा और सचिन पायलट पहुंचेंगे
Sep 30, 2024, 22:09 IST
Gurugram News Network -सोहना से कांग्रेस उम्मीदवार रोहताश खटाना के समर्थन में बुधवार दो अक्तूबर को सोहना के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में जनसभा होगी। जनसभा को संबोधित करने के लिए रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचेगे। कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेता रोहताश खटाना का समर्थन कर लोगों को जीताने के लिए अपील भी करेंगे। वहीं बता दे कि यह जनसभा मंगलवार एक अक्तूबर को होनी थी,लेकिन कार्यक्रम में व्यवस्था के चलते दो अक्तूबर को जनसभा होगी। सोहना सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर है। जबकि बीते दस सालों से सोहना सीट पर भाजपा का कब्जा है। साल 2014 और 2019 के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की थी। रोहताश खटाना को इस बार प्रचार के दौरान काफी लोगों का समर्थन मिल रहा है। उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत भी किया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी आश्वस्त है कि इस बार सोहना से उनका दस साल बाद कांग्रेस का विधायक बनेगा