Movie prime

हरियाणा के ऑटो ड्राइवर की बेटी बनीं लेफ्टिनेंट, NDA क्वालीफाई करके गांव का नाम किया रोशन

 
हरियाणा के ऑटो ड्राइवर की बेटी बनीं लेफ्टिनेंट

हरियाणा की छोरियां सच में छोरों से कम नहीं है। रेवाड़ी जिले की बेटी ने यह कर दिखाया है जो कई युवाओं को सिर्फ एक सपना लगता है। सुलखा गांव की बेटी जिया ने अपनी मेहनत के दम पर राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी की परीक्षा पास करके लेफ्टिनेंट बनकर गांव का नाम रौशन किया है। उनके पिता मोहनलाल पेशे से एक ऑटो चालक है। बेटी की इस उपलब्धि पर उनकी आंखों से खुशी से आंसू छलक पड़े।

कड़ी मेहनत से मिली सफलता
जिया ने 12वीं कक्षा से ही NDA में जाने का सपना देखा था। 4 से 5 महीने की मेहनत और कोचिंग के बल पर उन्होंने रिटर्न एग्जाम पास किया और फिर सभी  SSB क्वालीफाई कर यह उपलब्धि हासिल की।

जिया ने कहा कि परिवार के सहयोग और पिता की मेहनत की वजह से यह संभव हो पाया। उनकी बहन पारूल ने बताया कि जिया दिन-रात पढ़ाई में लगी रहती थी। पारूल का सपना है कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंटे बनकर अपने परिवार का नाम रोशन करें। 

बेटियों को भी मिले समान अवसर: पूर्व सरपंच
जिया के दादा और गांव के पूर्व सरपंच होशियार सिंह ने बताया कि गांव के सरकारी स्कूल में उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। जिसके 6 महीने तक गुरुग्राम में कोचिंग ली।

उन्होंने कहा कि अगर बेटियों को भी बेटों की तरह समान अवसर दिए जाएं तो वे भी परिवार, गांव और देश का नाम रोशन कर सकती है। जिया की सफलता से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा गांव गर्व महसूस कर रहा है।