Movie prime

  हरियाणा में तय हुई तिलहन और दलहन खरीद की तारीख, जानें कब शुरु होगी खरीद? 
 

 
हरियाणा में इस दिन होगी तिलहन और दलहन की खरीद


Haryana News: हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए तिलहन और दलहन की खरीद को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। प्रदेश में मसूर की खरीद 20 मार्च से, सरसों की खरीद 28 मार्च से, चने की खरीद 1 अप्रैल से, समर मूंग की खरीद 15 मई से और सूरजमुखी की खरीद 1 जून से शुरू होगी। 

डॉ. जोशी ने अधिकारियों को खरीद की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, खरीद केन्द्रों को चिन्हित करने, भण्डारण और बारदाने की समुचित व्यवस्था करने तथा समय पर खरीद शुरू करने के निर्देश दिए।

इस रेट पर होगी खरीद

बता दें कि वर्ष 2025-26 के लिए सरसों का अधिकतम समर्थन मूल्य (MSP) 5950 रुपए, चने का 5650 रुपए, सूरजमुखी का 7280 रुपए, समर मूंग का 8682 रुपए और मसूर का एमएसपी 6700 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। 

बैठक में मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि राज्य में वर्ष 2024-25 के दौरान सरसों की खेती लगभग 21.08 लाख एकड़ भूमि में की गई है, जबकि चना, सूरजमुखी और मसूर की खेती क्रमशः 0.61 लाख एकड़, 0.63 लाख एकड़ तथा 98 एकड़ भूमि में की गई है। 

इस वर्ष 740 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से सरसों की 15.59 लाख मीट्रिक टन उत्पादन की संभावना है। इसी प्रकार, 494 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से चने की 0.30 लाख मीट्रिक टन तथा 800 किलोग्राम प्रति एकड़ के अनुसार सूरजमुखी का 0.50 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है। 

इसी तरह, 700 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से मूंग का 68 मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है। समर मूंग की खेती औसतन 1 लाख एकड़ भूमि पर की गई है और 480 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से इस वर्ष समर मूंग का 0.48 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना है।

ये लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले आनंद मोहन शरण, अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि एवं किसान कल्याण राजा शेखर वुंडरू, निदेशक, कृषि, राजनारायण कौशिक, निदेशक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राजेश जोगपाल, प्रबंध निदेशक, हैफेड, मुकुल कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।