Movie prime


हरियाणा के जींद हॉर्टिकल्चर विभाग में CM फ्लाइंग की रेड, योजनाओं में गड़बड़ी की आशंका

 
हरियाणा के जींद हॉर्टिकल्चर विभाग में CM फ्लाइंग की रेड, योजनाओं में गड़बड़ी की आशंका

हरियाणा के जींद में हॉर्टिकल्चर विभाग में सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग टीम ने विभाग में मशरूम की कच्ची यूनिट , बम्बू स्टॉकिंग, लॉ टनल योजना के तहत किन लाभार्थियों को और किस आधार पर सब्सिडी दी गई इसका रिकॉर्ड खंगाला। सीएम फ्लाइंग टीम ने लगभग 3 घंटे तक जांच की।

दोपहर तक दफ्तर में रिकॉर्ड खंगालने के बाद टीम फील्ड में पहुंची और किसानों से खेत में जाकर बातचीत की और पूछा की उन्हें सब्सिडी मिली है या नहीं। टीम ने हाजिरी रजिस्टर भी चेक किया। पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट बनाई जाएगी। इसके बाद आगामी कार्रवाई होगी।