हरियाणा में कल होगी निकाय चुनाव की घोषणा, एक चरण में होंगे निकाय चुनाव

हरियाणा के 8 नगर निगमों, 22 नगर पालिका और 4 नगर परिषद के चुनाव का ऐलान कल यानी मंगलवार 4 फरवरी को होगा। इसे लेकर हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह इसका ऐलान करेंगे।
चुनावों की अधिसूचना से लेकर परिणाम तक पूरी चुनावी प्रक्रिया में 25 दिन का समय लगेगा। अभी तक यह तर्क दिया जा रहा था कि विभिन्न दलों के पार्टी कैडर की एक बड़ी सख्या में 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में व्यस्त होगी, इस कारण से 5 फरवरी के बाद चुनावों का ऐलान होगा।
हाईकोर्ट में सरकार ने 4 जनवरी डेट दी थी
हरियाणा सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एक केस की सुनवाई के दौरान भरोसा दिया लाया था कि 4 जनवरी से पहले चुनाव का ऐलान कर दिया जाएगा और 4 फरवरी तक चुनाव करवा दिए जाएंगे।
राज्य ने हाईकोर्ट को जानकारी दी थी कि चुनावों की पूरी प्रक्रिया 1 महीने के अंदर पूरी कर ली जाएगी। राज्य द्वारा आश्वासन एक याचिका के जवाब में दिया गया, जिसमें नगर निकाय चुनाव कराने के निर्देश मांगे गए थे।
एक चरण में होंगे निकाय चुनाव
निकाय चुनाव एक ही चरण में होंगे। इसे लेकर सरकार में मंथन हो चुका है। पहले यह लगभग तय हो चुका था कि जनवरी के आखिरी या फरवरी के पहले सप्ताह में चुनाव होगा।
कोर्ट में भी यही कहा गया था कि फरवरी तक चुनाव करा लिए जाएंगे, लेकिन अब एक चरण में चुनाव कराने का फैसला लगभग ले लिया गया है। राज्य में निकायों की वोटर लिस्ट का फाइनल ड्राफ्ट जा चुका है।
पहले 2 चरण में होने थे चुनाव
पहले नगर निकायों के 2 चरणों में चुनाव होने थे। पहले चरण में 3 नगर निगम, 3 नगर परिषद और 20 नगर पालिकाओं के चुनाव कराने की बात कही गई थी।
पहले चरण में गुरुग्राम, फरीदाबाद और मानेसर नगर निगम तो अंबाला कैंट, पटौदी और सिरसा नगर परिषद को शामिल किया गया था। जबकि, बराड़ा, बवानी खेड़ा, लोहारू, सिवानी, फर्रुखनगर, जाखल मंडी, नारनौंद, बेरी, जुलाना, कलायत, पूंडरी, इंद्री, नीलोखेड़ी, अटेली मंडी, कनीना, तावडू, हथीन, कलानौर, खरखौदा और रादौर नगरपालिकाएं शामिल थीं।
पानीपत, हिसार, रोहतक और यमुनानगर को दूसरे चरण के चुनाव में शामिल किया गया था। थानेसर और कालांवाली के चुनाव भी दूसरे चरण में शामिल थे।