Movie prime

Budget Session: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से होगा शुरू, सदन में विपक्ष उठा सकता है कई मुद्दे

 
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से होगा शुरू

 Haryana Budget Session: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार 07 मार्च यानी आज से शुरू होगा। बजट सत्र की पूरी कार्यवाही के दौरान विपक्ष कई मुद्दे उठा सकता है। इसमें कानून व्यवस्था, अवैध खनन, नकली डॉक्टर, स्कूलों में बच्चों की घट रही संख्या सहित अन्य मुद्दे शामिल होने की संभावना है। जिसे विपक्ष सदन की कार्यवाही के दौरान उठा सकता है।

वहीं, हरियाणा सरकार ने भी विपक्ष के हर मुद्दे का तसल्ली से जवाब देने की तैयारी कर ली है। बाकायदा संबंधित विभागों से फीडबैक लेकर अपना पूरा होमवर्क कर लिया है। सरकार किसी भी मुद्दे पर विपक्ष को हावी नहीं होने देगी।

विपक्ष उठा सकता है यें मुद्दें

एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में रोजाना 3 से 4 लोगों की हत्या, 4 से 5 महिलाओं के रेप, करीब 100 से अधिक चोरियों को लेकर मुद्दा उठा सकता है। बीते दिनों नारायणगढ़ में बसपा नेता की हत्या, लोहारू में दलित बेटी द्वारा कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रताड़ित करने के बाद आत्महत्या करने का मुद्दा भी उठ सकता है। 

नशा मुक्त किए गए गांवों में नशा सप्लाई होने, नशा मुक्ति केंद्रों की दयनीय हालत के अलावा हरियाणा के बॉर्डर से लगे 5 राज्यों पंजाब, राजस्थान, यूपी, हिमाचल और दिल्ली से नशे की खेप पहुंचने का मुद्दा उठा सकता है।

विपक्ष प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की कमी को लेकर भी मुद्दा उठा सकता है। सरकारी स्कूलों में पिछले साल के मुकाबले इस साल 27000 बच्चों के कम दाखिले, करीब 130 से अधिक सरकारी स्कूलों में पीने के पानी की व्यवस्था न होने, 230 से अधिक स्कूलों में बिजली कनेक्शन न होने, करीब 530 से अधिक स्कूलों में लड़कियों और 1000 से अधिक स्कूलों में लड़कों के लिए शौचालय न होने का मुद्दा उठा सकता है। 

विपक्ष स्कूलों में बढ़ते ड्राप आउट का विषय भी उठा सकता है। सदन में विपक्ष द्वारा पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस रोहतक में 10 साल से नकली डॉक्टर बनाने का मुद्दा उठाया जा सकता है। इस यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस पेपर घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा सकती है। क्योंकि हर विषय के पेपर पास करवाने के लिए छात्रों से लाखों रुपए लिए जा रहे थे।

अवैध खनन का भी उठ सकता है मुद्दा

विपक्ष सदन में अवैध खनन का मुद्दा उठा सकता है। विपक्ष सरकार के पूरे कार्यकाल के दौरान सिर्फ अवैध खनन के चलते करीब 50 हजार करोड़ रुपए की चपत लगने पर भी सवाल कर सकता है। खनन माफिया नूह के पास 22 अरब रुपए का पूरा पहाड़ चट कर गया। 

चरखी दादरी में पिचोपा कलां गांव में खनन माफियाओं ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार पहाड़ को ब्लास्ट से उड़ाया। ऐसे मुद्दों पर विपक्ष सरकार का ध्यान खींच सकता है। सदन में विपक्ष प्रदेश में बीपीएल के बढ़ते आंकड़ों पर भी सवाल कर सकता है। 

हरियाणा में 70 प्रतिशत लोग बीपीएल श्रेणी में आ गए। इनमें अधिकतर ऐसे हैं, जो इस श्रेणी के पात्र ही नहीं है। सरसों को तय एमएसपी 5950 रुपए प्रति क्विंटल पर न खरीदने का मुद्दा भी बन सकता है। 

किसानों को बाजार में सरसों 4500 से 4800 रुपए के भाव पर बेचनी पड़ रही है। किसानों को 1200 रुपये प्रति क्विंटल तक के नुकसान होने पर विपक्ष मुद्दे के रूप में सरकार से सवाल कर सकता है।

सरसों का तेल देरी से मिलने का मुद्दा बन सकता है। पीडीएस सिस्टम के अनुसार दिसंबर में कुल 104832 लीटर तेल की जरूरी है। मगर वितरण के लिए केवल 6748721 लीटर सरसों तेल उपलब्ध था। यें मुद्दे सदन में उठ सकते हैं।