Breaking: हरियाणा में एयरफोर्स का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, इस जिले से भरी थी उड़ान

Breaking: हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। एयरक्राफ्ट ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी। पायलट विमान से बाहर निकल गया। वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
पंचकूला के मंडलाए गांव में एक फाइटर जेट क्रैश हो गया। हादसे से पहले पायलट ने पैराशूट से छलांग लगा दी जिससे उनकी जान बच गई। फाइटर जेट पूरी तरह से जल गया है और इसके टुकड़े आसपास बिखरे हुए हैं।
भारतीय वायुसेना का एक जगुआर विमान आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में सिस्टम में खराबी आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट विमान को बाहर निकलने से पहले बस्ती से दूर ले गया।
दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं।