Movie prime

Haryana : किसानों के लिए बड़ी खबर, अगले 4 दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना फसल को होगा नुक्सान 

 
हरियाणा में अगले 4 दिन तक भूलकर भी न करें ये काम

Haryana Weather: हरियाणा में मौसम एक बार फिर बदल गया है। मंगलवार रात से ही तेज उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। पहाड़ों से मैदानी इलाकों की ओर चल रही इन ठंडी हवाओं ने अचानक से ठंड बढ़ा दी है। जिसके चलते रात के तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है।

जानकारी के मुताबिक, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 5 दिनों तक प्रदेश में 15 से 20 KM प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। हालांकि, दिन में तेज धूप खिली रहेगी, लेकिन इसके बाद भी हवाएं ठंड का एहसास कराएंगी। वहीं, रात के तापमान में 5 से 8 डिग्री की गिरावट भी देखने को मिल सकती है।Haryana Weather

9 से 12 मार्च के बीच आ सकते हैं दो 2 पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि प्रदेश में मौसम में थोड़ा बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में भी 9 मार्च और 12 मार्च को दो कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय हो सकते हैं।   वहीं उत्तरी पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी की भी संभावना है। हालांकि, मार्च के दूसरे सप्ताह से ठंड का असर कम हो जाएगा। होली के बाद लोगों को गर्मी का एहसास होने लगेगा।Haryana Weather

खबरों की मानें, तो हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है। उनका कहना है कि अगले 3 से 4 दिनों तक सिंचाई न करें। ऐसा इसलिए है, क्योंकि तेज हवाएं पकी हुई फसलों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। इसके साथ ही किसानों को गेहूं की फसल की लगातार निगरानी करने की भी सलाह दी गई है।  

वैज्ञानिकों का कहना है कि नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्रों के कृषि वैज्ञानिकों से सलाह लेने के बाद ही उचित कदम उठाएं।Haryana Weather