Bhojpuri Song: अक्षरा सिंह की अदाएं देख पवन सिंह हुए दीवाने, इंटरनेट पर दोनों का ये बोल्ड गाना लगा रहा है आग

एक समय था जब भोजपुरी सिनेमा में अक्षरा सिंह और पवन सिंह का नाम एक साथ लिया जाता था. दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में रहे और इस दौरान अक्षरा और पवन सिंह ने कई फिल्मों में साथ काम किया. साथ ही कई बोल्ड सीन भी दिए हैं. हालांकि, दोनों अलग हो चुके हैं लेकिन आज भी अक्षरा और पवन सिंह के बोल्ड सीन से भरे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इन दिनों अक्षरा सिंह और पवन सिंह का गाना 'तनी फेरे दी बलम जी करवटिया' फैन्स के बीच ट्रेंड कर रहा है, जिसने रिलीज के वक्त भी तहलका मचा दिया था.अक्षरा सिंह और पवन सिंह का ये गाना फिल्म 'सत्या' का है, जो साल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर खूब हिट रही थी और इसके गाने भी दर्शकों को खूब पसंद आए थे. लेकिन 'तनी फेरे दी बलम जी करवटिया' में पवन और अक्षरा ने कई रोमांटिक सीन दिए, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए. इस गाने में अक्षरा का डांस काफी जोशीला है. एक्ट्रेस के डांस मूव्स देख पवन सिंह पिघल गए.
एक बार फिर यूट्यूब पर वायरल हो रहा ये गाना इस बात का सबूत है कि फैंस आज भी अक्षरा और पवन सिंह को साथ देखना चाहते हैं. इस वीडियो को अब तक 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. दोनों का ऑन स्क्रीन कनेक्शन काफी शानदार है जो वीडियो को देखने लायक बनाता है.
आपको बता दें कि अक्षरा सिंह और पवन सिंह ने साथ काम करना भी बंद कर दिया है. दोनों का काफी बुरा ब्रेकअप हुआ था. पवन सिंह ने ज्योति सिंह से अचानक शादी करके अक्षरा के साथ-साथ फैंस को भी चौंका दिया था, जिसके बाद अक्षरा ने एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.