Bhojpuri Song: पवन सिंह और शिवानी सिंह की कमाल की जुगलबंदी! फैन्स बोले- 'राजाजी के दिलवा टूट जाई'

भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के पावर स्टार और बॉस पवन सिंह इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं. वैसे तो पवन सिंह एक ऐसे स्टार हैं जो हमेशा चर्चा में रहते हैं. लेकिन, इस बार वो अपने एक गाने की वजह से चर्चा में आए हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि वो कौन सा गाना है? चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए सब कुछ जानने की कोशिश करते हैं.
देश-विदेश में पवन सिंह की आवाज काफी मशहूर है
जैसा कि सभी जानते हैं कि भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में पवन सिंह से बेहतर कोई सिंगर नहीं है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि हर कोई कहता है. इतना ही नहीं, हर सिंगर का मानना है कि पवन सिंह बेहद शानदार सिंगर हैं. उनकी आवाज के कई लोग दीवाने हैं. पवन सिंह की आवाज देश-विदेश में काफी मशहूर है.
दोनों सिंगर की जुगलबंदी बेहद शानदार है
इन दिनों पवन सिंह का पुराना भोजपुरी गाना 'राजाजी के दिलवा' यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस गाने में पवन सिंह और सिंगर शिवानी सिंह ने नटखट अंदाज में गाया है. दोनों सिंगर्स की जुगलबंदी काफी अच्छी है. वहीं, म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस क्वीन शालिनी ने धमाल मचा दिया है.
आशुतोष तिवारी ने लिखे 'राजाजी के दिलवा' के बोल
भोजपुरी गाने 'राजाजी के दिलवा' के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. वहीं, म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. इस म्यूजिक वीडियो को यूट्यूब के DRS म्यूजिक चैनल पर अपलोड किया गया है. पवन सिंह का यह गाना 30 अप्रैल 2024 का है.