Movie prime

Bhojpuri Song: निरहुआ के होली गाने मालपुआ जइसन गाल ने मचाई धूम, एक्टर ने किया जमकर डांस

 
Bhojpuri Song: निरहुआ के होली गाने मालपुआ जइसन गाल ने मचाई धूम, एक्टर ने किया जमकर डांस

इस साल देशभर में 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा, जिसके लिए हर जगह तैयारियां चल रही हैं. इस दिन सभी एक दूसरे को रंग लगाते हैं. रंगों के अलावा होली के त्योहार की सबसे खास बात इसके गाने हैं. होली के गानों पर हर कोई डांस करता है और मस्ती करता है.

वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ का हाल ही में होली गाना रिलीज हुआ है. दिनेश लाल निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री के बहुत बड़े कलाकार हैं. उनके लाखों चाहने वाले हैं और फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. होली के इस खास मौके पर निरहुआ के गाने ने धूम मचा दी है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.निरहुआ के साथ नजर आईं नीलम गिरी

निरहुआ के इस होली गाने का नाम मालपुआ जइसन गाल है. यह गाना फिल्म रिश्तों का बंटवारा का है. गाने में एक्टर के साथ भोजपुरी कलाकार नीलम गिरी नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है. इस गाने में दोनों जमकर डांस करते और एक दूसरे को रंग लगाते नजर आ रहे हैं।

यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ गाना
यह गाना 3 मार्च को यूट्यूब चैनल वेव म्यूजिक पर रिलीज हुआ था, हालांकि उसके बाद भी यह गाना लगातार वायरल हो रहा है। इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव कवि ने लिखे हैं और संगीत ओम झा ने दिया है। इस गाने को ओम झा और प्रियंका मौर्या ने गाया है। पिछले तीन दिनों में गाने को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।