Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह की नई गजल ‘बदनाम बेवफा’ रिलीज, जल्दी देखे पूरा गाना

भोजपुरी गानों और स्टार्स की पॉपुलैरिटी अब काफी बढ़ गई है. आए दिन नए भोजपुरी गाने रिलीज होने होते रहते हैं. अब भोजपुरी स्टार नीलकमल सिंह अपनी गजल लेकर आ गए हैं. नीलकमल ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपना मुकाम हासिल कर लिया है.
लोग उनके गानों को काफी पसंद करते हैं और उनकी गायकी की तारीफ भी करते हैं. नीलकमल ने देवी गीत से लेकर प्रेम गीत तक गाए हैं और अब वह अपने अनोखे अंदाज के साथ दर्शकों के बीच आए हैं. देवी गीतों और प्रेम ट्रैक से लोगों का दिल जीतने वाले नीलकमल ने लोगों को अपने नए टैलेंट से रूबरू कराया है. नीलकमल ने हाल ही में एक गजल रिलीज की है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस गजल में वह श्वेता महारा के साथ नजर आए हैं. 'बदनाम बेवफा' एक दुख भरी गजल है, जिसके बोल भी काफी शानदार हैं.
वीडियो में दिखाया गया है कि एक प्रेमी अपनी पूर्व प्रेमिका की बेवफाई को खुद की गलती मानता है. 'बदनाम बेवफा' गजल भोजपुरी में नहीं बल्कि हिंदी में है. एक तरफ नीलकमल सिंह हारमोनियम बजाते हुए गजल गा रहे हैं तो दूसरी तरफ श्वेता महरा के साथ अपनी पुरानी यादों को याद कर रहे हैं।
इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और सिसिर पांडे ने इसे डायरेक्ट किया है। इस गजल को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के चैनल पर रिलीज किया गया है। महज कुछ घंटे पहले रिलीज हुए इस गाने को दर्शक भी खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।