Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव के साथ दिखी नई हीरोइन, बजाया हरमुनिया! देखें पूरा संग

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को जिसने भी हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार कहा है, उसने बिल्कुल सही और सटीक कहा है, क्योंकि खेसारी लाल यादव इसके हकदार भी हैं. वो जब भी भोजपुरी सिनेमा में कुछ अलग और नया करते हैं. इसलिए खेसारी लाल यादव के चाहने वालों की कमी नहीं है. अब लीजिए ये म्यूजिक वीडियो जब से यूट्यूब पर रिलीज हुआ है।तब से इसने तहलका मचा दिया है. सबसे खास बात ये है कि इस वीडियो में खेसारी लाल यादव की नई एक्ट्रेस ने काम किया है. आइए जानते हैं ये कौन सा गाना है और कौन सी हीरोइन?
रविवार यानी 12 जनवरी 2025 को खेसारी लाल यादव का हरमुनिया म्यूजिक सॉन्ग यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस श्रुति राव की जोड़ी बनी है. खेसारी और श्रुति राव की केमिस्ट्री और उनका डांस कमाल का है. इस गाने (भोजपुरी सॉन्ग हरमुनिया) को खेसारी लाल यादव और खुशी कक्कड़ ने मिलकर गाया है. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि खेसारी और नेहा ने साथ में कई हिट गाने गाए हैं.
आपको बता दें कि भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song Harmuniya) को पम्मी रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. हरमुनिया म्यूजिक सॉन्ग को कृष्णा-अमृत फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है.
वहीं इस म्यूजिक वीडियो की जान खेसारी लाल यादव और श्रुति राव की केमिस्ट्री है, जो बेहद प्यारी और लाजवाब है.