Haryana News: अंबाला वासियों को जल्द मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, यहां बनेगा 40 किलोमीटर लंबा रिंग रोड

हरियाणा में सड़कों का निर्माण काफी तेजी से हो रहा है, इस दौरान कई हाईवे भी बनकर तैयार हो चुके हैं। कई सड़कों का निर्माण कार्य अभी पाइपलाइन में है। ऐसे में हरियाणा से कई शहरों और दूसरे राज्यों में आना-जाना भी पहले से काफी आसान हो गया है। हरियाणा के अंबाला में भी रिंग रोड बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है।
अंबाला में बनेगा 40 किलोमीटर लंबा रिंग रोड
जानकारी देते हुए बताया गया कि यह रिंग रोड 40 किलोमीटर लंबा होने जा रहा है, इससे राज्य के प्रमुख शहरों के साथ-साथ कई दूसरे राज्यों से आना-जाना काफी आसान हो जाएगा। अंबाला शहर में रहने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से भी राहत मिलेगी, इसके निर्माण के लिए किसानों से जमीन अधिग्रहण का पूरा काम हो चुका है, जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा।
600 एकड़ जमीन का अधिग्रहण
यह रिंग रोड अंबाला छावनी से होकर गुजरने वाली है, इस रिंग रोड को बनाने के लिए किसानों से 600 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है। इस रोड पर दो रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का भी फैसला लिया गया है, साथ ही तीन फूलों की क्यारियां भी बनाई जाएंगी। यह रिंग रोड पांच राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ेगी और दो छोटे पुल भी बनाए जाएंगे।
इस तरह से होगा निर्माण कार्य
जानकारी देते हुए बताया गया कि शून्य से 1 किलोमीटर तक - लोहगढ़, बलाना, याकूबपुर, बहबलपुर, भानोखेड़ी, बेगो माजरा, लखनौर साहिब, मनका, सद्दोपुर और काकरू, जबकि 1 से 315 किलोमीटर तक झरमड़ी, संगोथा, जड़ौत, बसौली, तसिंबली, हुमायूंपुर, नगला, राजापुर और खेलन तक निर्माण कार्य किया जाएगा। अगर आप भी ऐसी खबरों की जानकारी चाहते हैं तो हमारे इस पेज को फॉलो कर सकते हैं।