Movie prime

 Haryana Ambala Airport: हरियाणा के लोगों के लिए खुशखबरी, अब इन शहरों के लिए मिलेगी अंबाला से फ्लाइट

 
अब इन शहरों के लिए मिलेगी अंबाला से फ्लाइट

 Haryana :  हरियाणा के अंबाला शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है,  अंबाला छावनी में तैयार एयरपोर्ट(airport) से 4 जगहों की उड़ानों के लिए मंजूरी मिल गई है। इनमें अयोध्या, जम्मू, श्रीनगर और लखनऊ के रूट को शामिल किया गया है।Haryana Ambala Airport

इन रूटों पर विमान सेवा देने कंपनी को लाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। यह प्रक्रिया नागरिक उड्डयन विभाग और एयरपोर्ट(airport) अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मदद से पूरा किया जाएगा।Haryana Ambala Airport

रेपोर्ट्स के मुताबिक कि यह उड़ानें रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत चलाई जाएंगी। वहीं, अंबाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट एयरपोर्ट(airport) के सभी काम पूरे हो गए हैं। साथ ही सुरक्षा के लेकर सभी स्टाफ को विशेष ट्रेनिंग भी दी गई है।

 रेपोर्ट्स के अनुसार अंबाला छावनी के घरेलू एयरपोर्ट(airport) के टर्मिनल का नाम छावनी एयरपोर्ट(airport)रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, शहर में आचार संहिता के हटने के बाद यहां से चारों रूटों पर उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी। शुरुआत में इस एयरपोर्ट(airport)से सिर्फ दो जगहों के लिए उड़ान की मंजूरी दी गई, जिसमें अयोध्या और श्रीनगर शामिल थे।

लेकिन कैबिनेट मंत्री अनिल विज की तमाम कोशिशों के बाद चार रूटों की मंजूरी दी गई, जिसमें अयोध्या और श्रीनगर के अलावा लखनऊ और जम्मू को भी शामिल किया गया।Haryana Ambala Airport


आपकी जानकारी के लिए बता दें की  फिलहाल इन चार रूटों पर उड़ान के लिए नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से एयरलाइंस के लिए चर्चा की जा रही है।

अंबाला एयरपोर्ट(airport) से फ्लाइट की सेवा देने के लिए कई एयरलाइंस की कंपनियां आगे आ रही हैं। हालांकि इस पर आखिरी फैसला नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से ही किया जाएगा।  Haryana Ambala Airport