Ambala Airport: हरियाणा के अंबालावासियों के लिए खुशखबरी, इन 4 शहरों के लिए उड़ेंगी जहाज, देखें पूरी लिस्ट

Ambala Airport: अंबाला के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अंबाला छावनी में तैयार एयरपोर्ट से 5 जगहों की उड़ानों के लिए मंजूरी मिल गई है। अब अंबाला एयरपोर्ट से अयोध्या, जम्मू, श्रीनगर और लखनऊ के लिए उड़ानें शुरु होंगी। इन रूटों पर विमान सेवा देने वाली कंपनी लाने के लिए प्रकिया चल रही है।
उड़ान शुरु होने की यह प्रक्रिया नागरिक उड्डन विभाग और AAI की मदद से पूरी की जाएगी। ये उड़ाने कनेक्टिविटी योजना के तहत चलाई जाएगी। वहीं अंबाला छावनी में डोमेस्टिक एयरपोर्ट के सभी काम पूरे हो गए हैं।
छावनी एयरपोर्ट रखा गया टर्मिनल का नाम
अंबाला छावनी के घरेलू Airport के टर्मिनल का नाम छावनी एयरपोर्ट रखा गया है। यहां से चारों अयोध्या, जम्मू, श्रीनगर और लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरु हो जाएंगी। पहले सिर्फ दो जगह अयोध्या और श्रीनगर के लिए उड़ान की मंजूरी मिली थी। लेकिन अब चार रूटों के लिए मंजूरी मिल गई है। इसमें अयोध्या और श्रीनगर के अलावा लखनऊ और जम्मू को शामिल किया गया है।
बहुत जल्द शुरू होगा एयरपोर्ट
अंबाला एयरपोर्ट से फ्लाइट की सेवा देने के लिए एयरलाइंस की कंपनियां आगे आ रही है। हालांक इस पर आखिरी फैसला नागरिक उड्डयन विभाग की तरफ से ही किया जाएगा। एयरपोर्ट टर्मिनल को एयरफोर्स स्टेशन के पास डेयरी फार्मकी 20 एकड़ जमीन पर तैयार किया गया है।
इस जमीन को रक्षा मंत्रालय से नागरिक उड्डयन विभाग के नाम ट्रांसफर कर दिए गए हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार ने रक्षा मंत्रालय को 133 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इसके अलावा टर्मिनल के सिविल कामों के लिए 16 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए गए हैं। अब जल्द ही एयरलाइन का चयन करके उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी।