Movie prime

 
हरियाणा के इस शहर में बनेगा 10km लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर, ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

 
हरियाणा के इस शहर में बनेगा 10km लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर


 दिल्ली के पास बसे फरीदाबाद शहर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। यहां बल्लभगढ़-सोहना रोड पर ट्रैफिक जाम से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने जा रही है।

इस सड़क मार्ग पर 10km लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर निर्माण कार्य का प्रस्ताव मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजा गया है। आने वाले कुछ दिनों में सर्वे की मंजूरी मिलने के बाद प्रोजेक्ट पर काम शुरु कर दिया जाएगा। इसके तहत, सलाहकार नियुक्त कर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाई जाएगी।

PWD गुरुग्राम करेगा निर्माण
बल्लभगढ़- सोहना रोड पर पिछले कुछ सालों में 1 दर्जन से ज्यादा कॉलोनियां ओर रिहायशी इलाके विकसित हो चुके हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया भी तेजी से विकसित हो रहा है।

जिसके चलते मालवाहक गाड़ियों का दबाव भी कई गुना बढ़ गया है। ऐसे में पीक आवर्स के दौरान यह भयंकर जम लग जाता है। ऐसे में लोगों को 5 मिनट का सफर तय करने में आधा घंटा लग जाता है। लेकिन एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण से लोगों को इस परेशानी से छुटकारा मिलेगा। 


ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा
करीब 30 मीटर चौड़ाई वाले बल्लभगढ़- सोहना रोड पर पिलर और गार्डर खड़े करते हुए एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। सड़क के बीच से फ्लाईओवर निकालने के बाद नीचे करीब 19- 19 मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनाई जाएगी। अतिक्रमण रोकने के लिए सड़क मार्ग के दोनों ओर ग्रिल लगाई जाएगी।

फ्लाईओवर निर्माण से लोग बिना किसी रूकावट के अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे। इससे जहां लोगों का समय बचेगा, तो वहीं दूसरी ओर पर्यावरण प्रदुषण कम करने में मदद मिलेगी।