Movie prime

Haryana: हरियाणा के बिना टीचर के ही चल रहे 487 सरकारी स्कूल, ये जिला Top पर

 
हरियाणा के बिना टीचर के ही चल रहे 487 सरकारी स्कूल

Haryana:   हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां 487 ऐसे सरकारी स्कूल सामने आए हैं, जहां एक भी टीचर नहीं है। इसका खुलासा हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा किए गए रेशनेलाइजेशन कैंपेन की सहायता से हुआ है। Haryana

हरियाणा में 487 सरकारी स्कूल बिना टीचर के

आपकी  जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में 487 सरकारी स्कूल बिना टीचर के चल रहे हैं। इसके अलावा 294 स्कूलों में स्टूडेंट्स का एडमिशन नहीं हुआ है। आंकड़ों से पता चलता है कि टीचरों के पदों पर फिर से भर्ती होने के बाद भी सरकारी प्राइमेरी स्कूलों में 2,262 टीचर्स की कमी है। इसके अलावा स्टूडेंट्स का अनुपात केवल 28:1 है। करीब 8,185 सरकारी स्कूलों में 7 लाख 18 हजार 964 स्टूडेंट्स हैं, जिनमें 25 हजार 762 टीचर हैं।Haryana

यमुनानगर जिला टॉप पर 

आंकड़ों के मुताबिक यमुनानगर में 79 स्कूल ऐसे हैं जो जहां टीचर नहीं है। इसके बाद पंचकूला में 45 और कुरुक्षेत्र में 34 बिना टीचर वाले स्कूल हैं।

जानकारी के मुताबिक , इसके अलावा यमुनानगर में बिना स्टूडेंट वाले 32 स्कूल हैं। उसके बाद अंबाला में 22 और हिसार में 17 स्कूल हैं। प्रदेश में 1,095 स्कूलों में 20 से कम स्टूडेंट हैं। यमुनानगर में 132 स्कूल ऐसे हैं जहां पर 20 से कम स्टूडेंट हैं। इसी तरह पंचकूला में 64 और करनाल में 62 ऐसे स्कूल हैं।Haryana