Gurugram News Network

शिक्षाहरियाणा

Haryana News: हरियाणा के स्कूलों में इसी महीने होंगे प्री-बोर्ड एग्जाम, कई स्कूलों में अभी तक पूरा नहीं हुआ सिलेबस

Haryana News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से फाइनल परीक्षा के लिए तारीख निर्धारित कर दी गई है। अब जनवरी में प्री बोर्ड एग्जाम भी हैं, लेकिन कई स्कूल ऐसे भी हैं, जिनका सिलेबस अब तक पूरा नहीं हो पाया है। ऐसे में विद्यार्थियों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।

सिलेबस पूरा न होने से विद्यार्थियों पर परीक्षा की तैयारी का मानसिक दबाव रहेगा। इसका शिक्षकों की कमी भी बड़ा कारण है। कुछ स्कूलों में सिलेबस पूरा करवा दिया गया है तो कहीं शिक्षकों की कमी के कारण अभी तक सिलेबस पूरा नहीं हुआ है।

कुछ स्कूलों में इस समय 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी सिलेबस की तैयारी में जुटे हैं। सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षा का समय 15 फरवरी तय है और हरियाणा बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से होनी है।

इसके अपेक्षा सीबीएसई से जुड़े मॉडल संस्कृति स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की प्री बोर्ड परीक्षाएं हो चुकी है। अभी शिक्षा विभाग की ओर से हरियाणा प्री बोर्ड परीक्षा का समय तय नहीं हुआ है। ऐसे में अधूरी तैयारियों के बीच रिजल्ट बेहतर ला पाना मुश्किल होगा।

सिलेबस की तैयारी में जुटे विद्यार्थी

परीक्षा तैयारी के लिए सिलेबस का पूरा होना जरूरी है। लेकिन एक तरफ स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं, तो दूसरी तरफ धुंध व ठंड बढ़ना शुरू हो गई है। ऐसे में छुट्टियां बढ़ भी सकती है। अगर ऐसा हुआ, तो इससे बोर्ड परीक्षाओं पर असर पड़ सकता है।

ऐसा होने से हरियाणा बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए अधिक परेशानी होगी। उनकी प्री बोर्ड परीक्षाएं भी नहीं हुई है। इसके बाद करीब 20 दिन तक परीक्षा तैयारी के लिए रिवीजन जरूरी है। प्री बोर्ड के रिजल्ट का आंकलन करने के बाद ही पता चल पाएगा कि बच्चों की कितनी तैयारी है।

बच्चों को दिया जा रहा होमवर्क (Haryana News)

जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने कहा कि सभी स्कूल मुखियों को निर्देश दिए गए है कि परीक्षा को लेकर बच्चों के ऊपर मानसिक दबाव न बने, इसलिए परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ बच्चों को टैब के जरिए भी ऑनलाइन होम वर्क दिया जा रहा है।

Haryana News

ये भी पढ़ें: हरियाणा के स्कूलों में अब पढ़ाई जाएगी भगवद्गीता, सिलेबस में शामिल होंगे गीता के श्लोक

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker