Gurugram News Network

हरियाणा

Haryana BPL Ration Scheme: हरियाणा में मार्च तक सभी राशन डिपो पर लगेंगे सीसीटीवी, ओटीपी बताने पर ही मिलेगा राशन

Haryana BPL Ration Scheme: बीपीएल लाभार्थियों की सरकार से उम्मीद होती है कि उनके नाम पर आने वाले राशन का हक न मारा जाए और आवंटित राशन समय पर मिले। डिपो होल्डर की मनमानी पर लगाम कसी जाए और उन पर निगरानी के लिए कोई मजबूत व्यवस्था होनी चाहिए।

इन मुद्दों को लेकर राज्य सरकार के सामने कई चुनौतियां हैं। मसलन लोगों समय पर राशन नहीं मिलता। बंद राशन डिपो आवंटित नहीं किए गए। इसको लेकर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री राजेश नागर से मीडिया ने कुछ कड़े सवाल पूछे।

बीपीएल लाभार्थियों की बढ़ी है संख्या

मंत्री राजेश नागर से पूछा गया कि कुछ इलाकों में राशन डिपो बंद हैं। लाभार्थियों को राशन लेने के लिए दूसरे डिपो में जाना पड़ता है। इस पर मंत्री ने कहा कि राशन डिपो हर जगह हैं। दरअसल जिन डिपो धारकों के खिलाफ शिकायत आती है, उस डिपो की सप्लाई बंद कर दी जाती है।

मंत्री ने बताया कि इस डिपो को नजदीक वाले डिपो के साथ अटैच कर दिया जाता है, ताकि राशन मिलता रहे। सरकार कई नए राशन डिपो भी खोलने जा रही है। क्योंकि बीपीएल लाभार्थियों की संख्या बढ़ी है।

प्रक्रिया के मुताबिक बनते हैं नए कार्ड (Haryana BPL Ration Scheme)

मंत्री राजेश नागर से दूसरा सवाल पूछा गया कि हरियाणा में 75 फीसदी से ज्यादा बीपीएल आबादी हो गई है। क्या राज्य में गरीबों की संख्या बढ़ रही है? तो इस पर मंत्री ने कहा कि पूरे देश में बीपीएल कार्ड बनाने के लिए वार्षिक आय का मानक 1 लाख 20 हजार रुपये है।

हरियाणा ने इस मानक को बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार कर दिया है। इससे संख्या बढ़ गई है। बीपीएल कार्ड बनने की एक प्रक्रिया है और उसी प्रक्रिया के मुताबिक नए कार्ड बनाए जाते हैं।

इस बार पीछे से कम आया था स्टॉक

मंत्री राजेश नागर से तीसरा सवाल पूछा गया कि पिछले महीने लोगों को सरसों का तेल नहीं मिला। लोगों की देरी से राशन आने की शिकायत भी रहती है? इस पर मंत्री ने उत्तर दिया कि इस बार पीछे से स्टॉक कम आया था। इसलिए लोगों को दिक्कत आई।

मंत्री ने कहा कि जिन लोगों का सरसों का तेल नहीं मिला था, उन लाभार्थियों को तेल देने की सीमा आगे बढ़ा दी गई थी। राशन देरी से पहुंचने के मामले में भी मैंने संज्ञान लिया है।

मंत्री ने आगे बताय कि हमारी कोशिश है कि एडवांस में ही राशन मिल जाए। कुछ जगहों पर ट्रांसपोर्टेशन की दिक्कत थी। इसलिए ट्रांसपोर्टरों को भी हिदायत दी गई है। यदि उनकी ओर से देरी से राशन पहुंचा, तो उन पर भी एक्शन लिया जाएगा।

कालाबाजारी पर लगेगी रोक

मंत्री राजेश नागर से चौथा सवाल पूछा गया कि राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है? तो इस पर उन्होंने कहा कि पिछले दिनों पलवल के एक डिपो की ऐसी शिकायत मिली थी। उस पर मैंने खुद कार्रवाई की।

मंत्री ने कहा कि सभी राशन डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए गए हैं। जनवरी के आखिर तक इसके टेंडर पास हो जाएंगे और मार्च तक सभी राशन डिपो पर सीसीटीवी कैमरे लग जाएंगे।

इसके अलावा ओटीपी के माध्यम से राशन वितरित करने की योजना भी बनाई जा रही है। इसके तहत राशन आने पर लाभार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी बताने पर ही लाभार्थी को राशन दिया जाएगा। इससे काफी हद तक कालाबाजारी पर रोक लगेगी।

लापरवाही मिलने पर मिलेगी सजा

मंत्री ने पांचवा सवाल पूछा गया कि हर साल अनाज सड़ने के कई मामले सामने आता है। इसमें डिपो संचालक भी गड़बड़ी करते हैं? तो मंत्री ने कहा कि मुझे ऐसी एक शिकायत उकलाना में मिली थी। छापे में गेहूं के कट्टे गीले मिले थे।

लापरवाही मिलने पर अधिकारियों को मौके पर ही सस्पेंड किया। हमने अधिकारियों से कहा है कि वह फील्ड में जाएं और हर राशन डिपो का निरीक्षण करें। लापरवाही मिलती है, तो सख्त कार्रवाई करें। हर राशन डिपो पर हेल्पलाइन नंबर और राशन डिपो खुलने का समय लिखने के आदेश भी दिए हैं।

Haryana BPL Ration Scheme

ये भी पढ़ें: हरियाणा में घर बैठे बनवा सकते हैं Family ID, यहां जानें आसान तरीका

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker