Gurugram News Network – अपराध शाखा सोहना की टीम ने गैंगस्टर सूबे गुर्जर के मुख्य सूत्रधार हरबीर को काबू कर लिया है। जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद हरबीर ही गैंग को चला रहा था। पुलिस ने उसे काबू कर हथियार भी बरामद किया है।
एसीपी वरुण दहिया ने बताया कि 7 जुलाई को घामडौज टोल प्लाज पर मैनपॉवर के ठेकेदार ने भोंडसी थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि 6 जुलाई की रात को वह टोल प्लाजा पर अपने दफ्तर में बैठा था, तभी वहां पर एक स्कोर्पियो गाड़ी में दुलानी बन्दुक के साथ 5 से 7 लडके आए और इसको धमकाते हुए कहा कि हम इस इलाके के बदमाश है, इस टोल को सुबह तक खाली करवा दो व कुछ रुपयो का भी इन्तजाम कर लो सुबह यहां पर हमारे लडके काम करेंगे। अगर ऐसा नही किया तो अपनी मौत के जिम्मेवार खुद होंगे।
भोंडसी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी हरबीर को गांव बार गुर्जर के बस स्टैंड से काबू किया है। पूछताछ में सामने आया कि उसने अपने अन्य साथी विक्रम, निखिल व राकेश को घामड़ौज टोल प्लाजा पर अपनी मैनपॉवर लगाने के उद्देश्य से वर्तमान में टोल प्लाजा पर लगी मैनपॉवर के ठेकेदार को धमकी देने व उससे नकदी वसूल करने के लिए कहा था। इसके कहे अनुसार विक्रम ने स्कोर्पियो गाड़ी में अपने दोनों हथियारबन्द साथियों (राकेश व निखिल) को साथ लेकर योजनानुसार उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया था। अभियोग में विक्रम, निखिल व राकेश को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा वारदात में प्रयोग की गई स्कॉर्पियो गाड़ी व हथियार भी बरामद किए जा चुके है।