अरावली में बोरी में बंद मिला अधजला शव
Gurugram News Network –बादशाहपुर थाना क्षेत्र के अंतगर्त अरावली में एक युवक का शव कट्टे में अधजली हालत में मिला है। शव को कीड़ों लिया है, जिसके पहचान तक नहीं हुई है। माना जा रहा है कि शव करीब 10 दिन से यहां पड़ा है। एक युवक ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है। जांच अधिकारी एएसआई संजीव के अनुसार 25 से 30 साल के युवक का शव है, जिसे जलाया भी गया है और अब चेहरे चेहरे से लेकर पीठ तक कीड़ों ने भी काट लिया है, जिससे शव की पहचान होना मुश्किल हो गया है।
मारुति कुंज निवासी तरुण ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार की शाम करीब 6.30 बजे चन्द्रशेखर के फार्म हाऊस के लिए जाने वाली सड़क पर स्कूटी से जा रहा था। बाथरूम करने के लिए सड़क किनारे रुका और स्कूटी खड़ी कर अरावली में चला गया। यहां गड्ढे में एक कट्टा दिखा जिससे बदबू उठ रही थी। उस कट्टे से किसी का पैर बाहर निकला दिखाई दिया। इस पर उसने पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलवाया।
बादशाहपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को शवगृह में पहचान के लिए रखवा दिया है। जांच अधिकारी एएसआई संजीव ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में माना जा रहा है कि शव की कही और हत्या कर बोरी में डाल कर यहां लाया गया है और पहचान छुपाने के लिए जलाया गया है। ऐसे में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है और शव की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है।