Gurugram News Network - भूमि उपयोग बदलकर सरकार को सवा दो करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगाने वाले तहसीलदार दर्पण सिंह कंबोज समेत दो को एंटी करप्शन ब्यूरो ने काबू कर लिया है। तहसीलदार ने वसीका रजिस्टर्ड करने के दौरान गांव दौलताबाद की औद्योगिक भूमि को कृषि भूमि लिखा था। वीरवार दोपहर को एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने तहसीलदार को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था जहां जांच के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया। टीम ने जमीन के मालिक हरीश कुमार को भी गिरफ्तार किया है।
एंटी करप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान में तहसीलदार गुरुग्राम में तैनात थे। जनवरी 2022 में तहसीलदार ने यह वसीका तैयार किया था जिससे सरकार को 2 करोड़ 27 लाख 93 हजार 92 रुपए का नुकसान हुआ था। एंटी करप्शन ब्यूरो को जब इसकी शिकायत मिली तो इसकी जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान तहसीलदार को अपना पक्ष रखने के लिए कार्यालय बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान उन पर लगे आरोप साबित होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।