Gurugram News Network - गुरुग्राम पुलिस ने पहली बार बड़े स्तर पर शहर के रेस्टोरेंट-बार व क्लब पर ताबड़तोड़ रेड की है। रेड के दौरान टीम ने पाया कि 17 रेस्टोरेंट-बार-क्लब में अवैध रूप से निकोटिन, प्रतिबंधित मेडिसिन, हुक्का व अन्य नशीला पदार्थ सर्व किया जा रहा है। इस पर टीम ने एक क्लब के खिलाफ केस दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
एसीपी डॉ कविता ने बताया कि पूरे हरियाणा में एक साथ यह अभियान चलाया गया था। इस अभियान के दौरान गुरुग्राम के सेक्टर-29 व डीएलएफ फेज-1 थाना एरिया में रेड की। इस दौरान बिग बॉयज लाउंज के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया और निकोटीन, हुक्का युक्त तंबाकू और फ्लेवर बरामद किए गए। इसी तरह बीयर मंत्रालय (एमओबी), लॉस्ट लेमन क्लब, 21 शॉट क्लब परिसर से हुक्का और संदिग्ध सामग्री/सामान बरामद किया गया और सामग्री एफएसएल को भेजी जाएगी और इन क्लबों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई के लिए एसीपी संजीव कुमार, एसीपी विकास कौशिक, एसीपी डाॅ. कविता, ड्रग्स कंट्रोलर ऑफिसर अमनदीप चौहान की टीम बनाकर यह कार्रवाई की गई है। विशेष रेड के दौरान कई घंटो तक जांच की गई जिसमें 17 रेस्टोरेंट, बार व क्लब में प्रतिबंधित सामग्री मिलने पर यह कार्रवाई की है।
