Gurugram News Network – गुरुग्राम के बसई इलाके में साल 2020 में हुए ट्रिपल मर्डर मामले के मुख्य आरोपी अमित उर्फ कालू के भाई गौरव उर्फ लीला और उसके एक साथी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है । पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 12 बोर की एक अवैध बंदूक बरामद की गई है ।
दरअसल 2 अप्रैल को गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर 39 क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर 17 इलाके में बीरु उर्फ गदर नाम का एक आरोपी अवैध हथियार के साथ घूम रहा है जिस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी बीरु को काबू किया जिससे पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किया ।
जब पुलिस ने बीरु उर्फ गदर से पूछताछ की तो उसके एक अन्य साथी गौरव उर्फ लीला को बेरीवाला बाग के पास से गिऱफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया कि बीरु उर्फ गदर से पुलिस को 12 बोर की अवैध बंदूक बरामद हुई जबकि गौरव उर्फ लीला ने ये हथियार बीरु को उपलब्ध कराया जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।
आपको बता दें कि अगस्त 2020 में गुरुग्राम के बसई इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार तीन युवकों को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया था । इस तिहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपी अमित उर्फ कालू है । अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाला आरोपी गौरव तिहरे हत्याकांड के आरोपी अमित का भाई है ।