Gurugram News Network- वैसे तो गुरुग्राम पुलिस किसी व्यक्ति की शिकायत पर केस दर्ज न करने के सौ बहाने ढूंढती है, लेकिन वहीं, दूसरी तरफ अब पुलिस वायरल वीडियो पर भी केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। हैरत की बात यह है कि यह वायरल वीडियो भी ऐसी है जिसमें न तो पीड़ित पुलिस के सामने आया है और न ही मामले की सच्चाई सामने आई है फिर भी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो को काबू कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। यह मामला सेक्टर-37 थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक व्यक्ति को कुछ लोग पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो नरसिंहपुर की बताई जा रही है। वायरल वीडियो जब पुलिस के पास पहुंची तो सेक्टर-37 थाना पुलिस ने इस वीडियो की पूरी सच्चाई जाने बिना ही मारपीट का केस दर्ज कर एक नाबालिग सहित दो को काबू कर लिया। आरोपी की पहचान विकास के रूप में हुई। मामले की जांच कर रहे हैड कांस्टेबल सुनील यादव की मानें तो आरोपियों द्वारा मारपीट क्यों की गई यह बात अभी तक साफ नहीं हो पाई है। इस मामले में जिस व्यक्ति को पीटा जा रहा है वह व्यक्ति कौन है और उसे क्यों पीटा जा रहा है इस बात का भी पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है।
पुलिस की मानें तो वायरल वीडियो में बताया गया कि जिस व्यक्ति को पीटा जा रहा है उसने सड़क किनारे जा रही एक युवती से सरेआम छेड़छाड़ की थी। इस बात से गुस्से होकर लोगों ने उसे घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले में मारपीट करने वालों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अब तक पुलिस ने उस पीड़ित महिला का पता नहीं लगाया है जिसके साथ छेड़छाड़ की गई है। इतना ही नहीं पुलिस को यह तक नहीं पता है कि जिस व्यक्ति को पीटा गया है वह कहां है और कौन है। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है।