Gurugram News Network – गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर गुरुग्राम के सेक्टर 14 निवासी व्यवसायी से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने वाले आरोपी को गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच की टीम ने गिऱफ्तार कर लिया है । आरोपी की पहचान 32 वर्षीय संदीप त्यागी उर्फ जितेन्द्र के रुप में हुई है । पुलिस पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है कि आरोपी संदीप पहले व्यवसायी की कंपनी में ही ड्राइवर की नौकरी करता था और उसे परिवार वालों के बारे में सारी जानकारी थी इसीलिए उसे लगता था कि यहां से असाना से बड़ी रकम मिल जाएगी ।
दरअसल बीती 10 जनवरी को गुरुग्राम के सेक्टर 14 में रहने वाले बिजनेसमैन के घर के दरवाजे पर ड्राइवर को एक लिफाफा मिला जिसमें गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम पर 11 तारीख तक एक करोड़ रुपए की रंगदारी देने की बात लिखी थी । साथ ही लेटर में ये भी लिखा था कि अगर पैसे नहीं दिए तो परिवार को मार दिया जाएगा । इतना ही नहीं आरोपी ने लेटर में ये भी लिखा कि जब पैसों का इंतजाम हो जाए तो बिजनेसमैन अपनी कंपनी के गेट पर झंडा लगाएगा ताकि आरोपी को ये पता लग जाए कि पैसों का इंतजाम हो गया है ।
गुरुग्राम पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच सेक्टर 17 क्राइम ब्रांच को सौंपी पर जिस पर क्राइम ब्रांच इंचार्ज नरेन्द्र चौहान के नेतृत्व में 15 जनवरी को गुरुग्राम के इफकौ चौक से धमकी देकर पैसे मांगने वाले आरोपी संदीप त्यागी को गिऱफ्तार करने में कामयाबी हासिल की । एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि आरोपी किसी गैंग से कोई संबंध नहीं रखता है । एसीपी ने बताया कि आरोपी संदीप मई 2022 में ही पीडित बिजनेसमैन के यहां से नौकरी छोड़ चुका है । पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी ताकि आरोपी से आगे की पूछताछ की जा सके ।