चार राज्यों की पुलिस को चकमा देकर ओडिशा से फरीदाबाद लाया गांजा, गुरुग्राम पुलिस ने दबोचा
Gurugram News Network- गुरुग्राम पुलिस ने वो कारनामा कर दिखाया है जो चार राज्यों की पुलिस 1550 किलोमीटर के सफर में न कर सकी। गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को दबोचा है जो ओडिशा से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ (गांजा) लेकर फरीदाबाद पहुंच गया। जैसे ही वह फरीदाबाद से गुरुग्राम आने लगा तो रास्ते में पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी को दबोच लिया। आरोपी की पहचान शोभाकांत उर्फ पंडित के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से 16 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा उड़ीसा/छतीसगढ़ से 2 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदकर लाता था और मुनाफा कमाने के गुरुग्राम व अन्य स्थानों पर अवैध रुप से गांजा बेचने वाले लोगों को 5 हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से सप्लाई करता था। अभी भी यह उड़ीसा से गांजा खरीदकर ट्रेन से फरीदाबाद पहुंचा था और फरीदाबाद से कैब करके यह गुरुग्राम आ रहा था।
गुरुग्राम पहुंचते ही पुलिस ने इसे पकड़ कर लिया। यह पिछले कई वर्षों से अवैध रूप से गांजा बेचने/सप्लाई करने का काम कर रहा है। पुलिस ने उस कैब को मोहम्मदपुर झाड़सा से कब्जे में लिया है जिसमें सवार होकर यह फरीदाबाद से गुरुग्राम आया था।