सड़कों पर रैसिंग करने वाले हो जाएं सावधान, ट्रैफिक पुलिस करेगी कार्रवाई
Jan 11, 2025, 10:14 IST

Gurugram News Network - मिलेनियम सिटी की सड़कों पर स्पोर्ट्स बाइक से रैसिंग करने वालों की अब खैर नहीं। ट्रैफिक पुलिस ऐसा करने वाले बाइक राइडर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। कार्रवाई करने के लिए डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश देते हुए स्पेशन ड्यूटियां लगाई गई है। डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि रेस लगाने वाले बाइक चालक अपनी व दूसरों की जान जोखिम में डालकर रेस लगाते हैं।अ जिसमें कई बार बाईक चालक और अन्य लोग भी हादसों के शिकार भी हो जाते हैं, जिसमें उनकी जान भी चली जाती है। इन हादसों से सबक न लेकर कई लोग विभिन्न सड़कों जैसे- गोल्फ कोर्स रोड, मुंबई एक्सप्रेसवे, Nh-48 पर अपनी जान जोखिम में डालकर रेसिंग बाईकों से रेस लगाते है। विरेंद्र विज IPS ने ऐसा करने वाले सभी रेसिंग बाईक चालकों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए स्पेशल ड्यूटीया लगाई,ताकि इनपर अंकुश लगाया जा सके। रेसिंग बाईकों से रेस लगाने की खतरनाक गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों का MV एक्ट के तहत नियमानुसार चालान किए जाएंगे। यातायात पुलिस आमजन से भी अपील करती है कि इस प्रकार की रेस में हिस्सा न ले। मनुष्य जीवन अनमोल है इसे ऐसे ही व्यर्थ में न गंवाए।