Movie prime

ग्वाल पहाड़ी से दिल्ली के अंधेरिया मोड़ तक सड़क चौड़ी होगी, जाम से मिलेगी राहत 

दिल्ली के पीडब्ल्यूडी विभाग ने पिछले महीने हुई बैठक में इस योजना को रखा। इसमें बताया गया कि वित्तीय और योजना विभाग की वित्तीय कमेटी के समक्ष यह योजना रख दी गई है। मंजूरी मिलने पर इस दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा।
 
Gurugram Roads

Gurugram News Network - गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित गांव ग्वाल पहाड़ी से लेकर दिल्ली के अंधेरिया मोड़ तक सड़क  को चौड़ा किया जाएगा। नौ  किलोमीटर लंबी इस सड़क की चौड़ाई बढ़ाने पर करीब 305 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।  106 करोड़ रुपये की लागत से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। 149 करोड़ रुपये से सड़क का निर्माण किया जाएगा। 50 करोड़ रुपये हरित क्षेत्र विकसित करने पर खर्च किए जाएंगे। मंजूरी मिलने के बाद इस योजना को ढाई साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। इस योजना को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड की बैठक में रखा गया। सड़क का चौड़ाकरण होने से जाम से भी राहत मिलेगी। 

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-जयपुर हाइवे पर यातायात का दबाव बेहद अधिक बढ़ गया है। सुबह और शाम के समय दिल्ली बॉर्डर पर आधे से एक घंटे तक का जाम रहता है। इससे दिल्ली एयरपोर्ट तक जाने वाले यात्रियों को बेहद असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड ने दिल्ली-गुरुग्राम के बीच कनेक्टीविटी को बेहतर बनाने के लिए हरियाणा और दिल्ली सरकार को योजना तैयार करने के आदेश जारी किए थे।

 दिल्ली के पीडब्ल्यूडी विभाग ने पिछले महीने हुई बैठक में इस योजना को रखा। इसमें बताया गया कि वित्तीय और योजना विभाग की वित्तीय कमेटी के समक्ष यह योजना रख दी गई है। मंजूरी मिलने पर इस दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में इस सड़क की चौड़ाई 10 मीटर है। इसकी चौड़ाई को 60 मीटर करने की योजना बनाई गई है। माना जा रहा है कि इस योजना के पूरा होने के बाद दिल्ली-जयपुर हाइवे पर यातायात दबाव कम हो जाएगा। 

नए गुरुग्राम और फरीदाबाद का यातायात इस रोड के माध्यम से दिल्ली की तरफ निकल जाएगा। ऐसे में यदि दिल्ली निवासियों ने जयपुर या मुंबई जाना है तो वह इस रोड के माध्यम से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से गुरुग्राम-सोहना रोड होते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की तरफ चले जाएंगे।