Movie prime

DLF Phase-5 में 81 मकानों के सीवर-पानी के कनेक्शन काटे, विरोध के बाजवूद नहीं रूकी कार्रवाई

 
DLF Phase-5 में 81 मकानों के सीवर-पानी के कनेक्शन काटे, विरोध के बाजवूद नहीं रूकी कार्रवाई
Gurugram News Network - डीएलएफ प्रबंधन ने फेज-पांच की EWS कॉलोनी में बुलडोजर चलाया। कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया,लेकिन कार्रवाई नहीं रूकी। तीन घंटे तक इस कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर 81 मकानों के बाहर सीवर के मेन होल को तोड़ दिया। यह आरोप स्थानीय निवासियों ने लगाए हैं। आरोप है कि मौके पर काफी संख्या में बाउंसर भी मौजूद थे। स्थानीय निवासी का कहना है कि डीएलएफ बिल्डर ने मनमानी पर उतरा हुआ है। उनके मानवीय अधिकारों का हनन किया जा रहा है। पानी-सीवर का कनेक्शन काट दिया है। इससे गंदा पानी घरों के आगे फैलेगा, जिससे बीमारियां बढ़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि साजिश के तहत उन्हें परेशान किया जा रहा है। स्थानीय निवासी का कहना है कि बिना सीवर-पानी के बिना कैसे जिंदगी जी सकते हैं। हमारे पास रहने का और कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। ईडब्ल्यूएस ब्लाक में रहने वाले लोगों ने अपने जीवन भर की पूंजी से मकान बनाया है। अब उनके मकानों को सीवर-पानी कनेक्शन काटकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। यदि पूरे गुरुग्राम का सर्वे किया जाए तो 90 प्रतिशत मकानों में नक्शे का उल्लंघन है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की तरफ से डीएलएफ फेज-एक से लेकर पांच तक मकानों में अवैध निर्माण और व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन को लेकर कार्यवाही रिपोर्ट रखी जाएगी।